हल्द्वानी : हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अब हालात सामान्य हो गए हैं, जिसके बाद यहां से कर्फ्यू हटा लिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में जिलाधिकारी वंदना सिंह की ओर से कहा गया है कि हालात सामान्य होने पर बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से पूरी तरह से कर्फ्यू हटा लिया गया। वहीं अराजक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। वीडियो फुटेज में जिन लोगों की किसी भी तरह की संलिप्तता सामने आएगी, उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। Curfew removed from Banbhulpura of Haldwani
कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अभी भी पुलिस सतर्क है। इस तरह बनभूलपुरा से कर्फ्यू हटा लिया गया है, लेकिन यहां फिर भी कड़ी सुरक्षा रहेगी। क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। Curfew removed from Banbhulpura of Haldwani
वहीं एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा है कि पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी बनाए हुए है। सोशल मीडिया में बेवजह कुछ लोगों द्वारा फोटो, वीडियो और टिप्पणियां की जा रही है। सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो, फोटो शेयर करने और टिप्पणी करते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। Curfew removed from Banbhulpura of Haldwani
बता दें कि 8 फरवरी को हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद हल्द्वानी सहित बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया था। पूर्व में क्षेत्र के कई हिस्सों में हालात सामान्य होने पर कर्फ्यू हटा लिया गया था, लेकिन बनभूलपुरा में कर्फ्यू जारी था। अब यहां से भी कर्फ्यू हटा दिया गया है। बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस अभी तक 68 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। Curfew removed from Banbhulpura of Haldwani