रुड़की : इन दिनों मोंटफोर्ट स्कूल रुड़की में पांच दिन का स्काउट व गाइड का कैम्प चल रहा है, इस में कई राज्यों के मोंटफोर्ट स्कूल के बच्चों ने भाग लिया है।
ये कैम्प 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक चलेगा, इसी बीच कल दिनांक 3 अक्टूबर को विशाल रैली का आयोजन किया गया, इस रैली में रुड़की के नीले पुल से त्यागी डेरी तक पैदल मार्च किया गया, जिस में विधायक श्री प्रदीप बत्रा, रुड़की के भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री सुनील साहनी, मोंटफोर्ट स्कूल के प्रिंसिपल Brother Albert, पूर्व प्रिंसिपल Brother Alex, सहित कई अध्यापकों व बच्चों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया।