Roorkee : 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 10 जुलाई को होगा मतदान…

Roorkee : 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 10 जुलाई को होगा मतदान...

रूडकी (शाहिद अंसारी)  : चुनाव आयोग ने सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराये जाने की घोषणा की है. इन सीटों पर 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी. By-elections announced on 13 assembly seats in 7 states

जिन राज्यों में विधानसभा के उपचुनाव हो रहे हैं उनमें बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं. इन सीटों पर नोटिफिकेशन 14 जून को जारी होगा. उपचुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून निर्धारित की गई है. नामांकन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी. वहीं नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय है. By-elections announced on 13 assembly seats in 7 states

इसके बाद वोटिंग 10 जुलाई को होगी और नतीजे 13 जुलाई को आएंगे. देश में हाल ही में लोकसभा चुनाव खत्म हुए है. लोकसभा चुनाव सात चरणों में समाप्त हुआ. लोकसभा की 543 सीटों के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 240 सीटें जीती है और वह बहुमत के आंकड़े से पीछे रह गयी है. By-elections announced on 13 assembly seats in 7 states

लेकिन भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ सरकार बना ली है. प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पद और गोपनीयता की शपथ ली. उनके साथ 71 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की. इस बार पीएम मोदी की सरकार में जातिगत समीकरण को ध्‍यान में रखते हुए मंत्रिमंडल का बंटवारा किया गया है. By-elections announced on 13 assembly seats in 7 states