रूड़की : गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान में आग लगने से बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। मकान पूरी तर जल चुका है। हालांकि परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित है। हादसे के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। Old man burnt alive to death due to massive fire in his house
गुरुवार को एक मकान में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल लाल वाली गली निकट पुरानी तहसील थाना गनगहर पहुंचीष घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो एक मकान में आग लगी थी, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा उपलब्ध संसाधनों से बुझा लिया गया था। Old man burnt alive to death due to massive fire in his house
यहां एक वृद्ध व्यक्ति निसार अहमद पुत्र आग की चपेट में आ गए। आग में झुलसने से दौरान ही मौत हो गई। आग से घरेलू सामान भी जल गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। Old man burnt alive to death due to massive fire in his house