नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद एनडीए की सरकार बनाने की कवायद जारी है। बीजेपी के नेतृत्व में NDA ने राष्ट्रपति के सामने सरकार बनाने का प्रस्ताव रख दिया है। लेकिन इसी बीच बीजेपी के सहयोगी दलों की डिमांड की अलग-अलग लिस्ट सामने आने की खबरें सामने आ रही हैं। इसके साथ ही बीजेपी के सहयोगी दल जेडीयू ने तीन अहम मुद्दों पर भी अपनी बात रखी है।
वन नेशन वन इलेक्शन पर JDU का सरकार को समर्थन
जेडीयू वन नेशन वन इलेक्शन, यूसीसी और अग्निवीर योजना पर अपना रूख साफ करते हुए कहा है कि वो वन नेशन वन इलेक्शन पर सरकार को अपना समर्थन देती है। उनकी पार्टी न नेशन वन इलेक्शन पर बीजेपी के साथ है। लेकिन जेडीयू ने अग्निवीर योजना की समीक्षा की मांग की है।
मंत्रालय बंटवारे को लेकर कहा ये
मंत्रायल बंटवारे को लेकर जेडीयू का कहना है कि कौन सा मंत्रालय किसको दिया जाएगा ये फैसला प्रधानमंत्री का होगा। हालांकि वो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हैं। इसके साथ ही जेडीयू का कहना है कि उनकी ओर से मंत्रायल को लेकर कोई ऐसी मांग नहीं की गई है।