UP News: डीएम ने शराब की दुकान पर ओवररेट बिक्री पकड़ी

संभल–(भूमिक मेहरा) शराब की दुकानों पर चल रहे ओवर रेट की शिकायतों का संज्ञान लेकर बृहस्पतिवार की रात डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया संभल में शराब की दुकान से शराब खरीदने के लिए पहुंच गए। सेल्समैन डीएम और एडीएम को तो पहचान गया। डीएम से पहले जिस व्यक्ति ने शराब खरीदी थी उसने बताया कि उसको दस रुपये महंगी शराब की बोतल दी है। डीएम ने ओवररेट में शराब बेचने के मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। दवाओं की उपलब्धता और कर्मचारियों की उपस्थिति को देखा। इसके बाद वह अन्य कक्ष में भी निरीक्षण के लिए पहुंचे। फार्मासिस्ट मौके पर नहीं मिल सका। उनकी जानकारी नोट कराई गई है। डीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दवाएं अंकित नहीं मिली हैं। हिदायत दी है कि दवाओं की उपलब्धता अंकित की जाए। इस दौरान सीएमओ डॉ. तरूण पाठक आदि मौजूद रहे।