Roorkee News :: रूडकी पुलिस द्वारा 01 को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार…..

दिनाँक18-03.2025  को चेतक कर्मचारी कोतवाली रूडकी थाना क्षेत्र में गस्त में मामूर थे की न्यू भारत कॉलोनी ढण्डेरा मे पहुँचे तों कृष्णा कुमार पुत्र रामपाल निवासी न्यू भारत कॉलोनी ढंडेरा रुड़की कोतवाली रुड़की के द्वारा अपनी पत्नी व परिवार जनों के साथ झगडा कर रहे थे मारपीट पर आमदा थे जिन्हे अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस मे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है

  गिरफ्तार अभियुक्त 
  1. कृष्णा कुमार पुत्र रामपाल निवासी न्यू भारत कॉलोनी ढंडेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम

कानि0 705 अनिल चौहान कोतवाली रूडकी
कानि0 786 गोविंद तोमर कोतवाली रूडकी…..