इसराइली हमलों के बाद अब हिज़्बुल्लाह ने कहा है कि उसने दक्षिणी लेबनान में इसराइली हमलों के जवाब में उसके साज़ो सामान के गोदाम पर दर्जनों मिसाइलें दागी हैं.
इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ ने भी एक बयान में कहा है कि लेबनान से कम से कम 35 रॉकेट दाग़े गए हैं और इससे कई तरह के नुक़सान हुए हैं.
आईडीएफ़ का कहना है कि कई रॉकेटों को उसके एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने मार गिराया है.
इससे पहले लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सोमवार से दक्षिणी लेबनान के शहरों और गांवों में हो रहे इन हमलों में कम से कम 100 लोगों की मौत हो चुकी है. इन हमलों में 400 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं.
इस बीच लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों से आग्रह किया है कि दक्षिणी लेबनान के सभी हॉस्पिटल ऐसी सर्जरी को रद्द कर दें जिन्हें तुरंत करना बहुत ज़रूरी न हो.
लेबनान में यह तैयारी इसराइली हमलों में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए की जा रही है.
लेबनान के शहरों और गांवों में हो रहे इन हमलों में कम से कम 100 लोगों की मौत हो चुकी है
इसराइल ने लेबनान में हिज़बुल्लाह ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमलों की शुरुआत कर दी है. लेबनान में लोगों को इसराइल ने सुरक्षित रहने के लिए हिज़बुल्लाह ठिकानों से दूर हटने को कहा है.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सोमवार से दक्षिणी लेबनान के शहरों और गांवों में हो रहे इन हमलों में कम से कम 100 लोगों की मौत हो चुकी है.
लेबनान के पब्लिक हेस्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने एक बयान में यह भी कहा है कि इन हमलों में बच्चों और महिलाओं समेत 400 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं.
इलराइली डिफेंस फोर्सेज़ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने इससे पहले बताया था कि सेना लेबनान में व्यापक पैमाने पर और सटीक हमले करेगी. हगारी ने लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए हिज़्बुल्लाह ठिकानों के आसपास ना रहने को कहा है.
आईडीएफ के मुताबिक हाल ही में हिज़्बुल्लाह ने इसराइल पर 150 रॉकेट दागे हैं. इसी की प्रतिक्रिया में इसराइल ने कार्रवाई तेज़ कर दी है.
इसराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से बात की है. गैलांट ने अमेरिकी रक्षा सचिव को हिज़्बुल्लाह के खतरे और इसके खिलाफ इसराइल के ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी है.