सरकारी कर्मचारियों को लेकर प्रशासन ने कही ये बात, उत्तराखंड में 23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश

देहरादून: उत्तराखंड में नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार प्रसार थम गया है। अब सभी पार्टी के प्रत्याशी डोर टू डोर अभियान चलाएंगे। इसी बीच सामान्य नागर निकाय निर्वाचन 2024-25 हेतु मतदान दिवस दिनांक 23 जनवरी, 2025 ( बृहस्पतिवार) को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के नियंत्रणाधीन समस्त राजकीय कार्यालय / शैक्षणिक संस्थानों/अर्द्ध-शासकीय संस्थानों/निगमों/ परिषदों / वाणिज्यिक / निजी प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों / कारीगरों / मजदूरों हेतु मताधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उक्त तिथि को राज्य के समस्त बैंक, कोषागार तथा उपकोषागार भी बन्द रहेंगे।

25 जनवरी को सामने आएंगे चुनाव के नतीजे

बता दें कि 27 दिसंबर से नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया शुरु हुई थी। 30 दिसंबर 2024 तक नामांकन पत्र खरीदे गए थे। 31 दिसंबर से 1 जनवरी, 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच की गई थी। नामांकन पत्रों की जांच करने के बाद 2 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तक नाम वापसी की प्रक्रिया चली। तीन जनवरी को चुनाव चिन्ह बांटा गया था। सभी प्रत्याशियों ने 21 जनवरी की शाम 5 बजे तक जमकर प्रचार प्रसार किया। अब कल यानि 23 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए मतदान डाले जाएंगे और 25 जनवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।

5,399 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

नगर निकाय चुनाव के लिए कुल 5,399 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें से 514 प्रत्याशी नगर प्रमुख और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 4,885 प्रत्याशी सभासद और सदस्य पदों के लिए चुनावी दंगल में हैं। इसके अलावा 47 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। उत्तराखंड में कुल 100 नगर निकायों पर चुनाव हो रहे हैं। इधर, निर्वाचन आयोग ने चुनाव की सारी तैयारियां पूरी कर ली है। सब पोलिंग बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। बुजुर्ग वोटर्स के लिए भी विशेष तरह की तैयारियां की गई है। निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि हम निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराएंगे

देखें आदेश :-

NEWS SOURCE Credit : lalluram