Amit Shah ने दी जानकारी- Constitution Killing Day, Emergency की याद में 25 जून को मनाया जाएगा ‘संविधान हत्या दिवस’

Amit Shah On Emergency: इमरजेंसी को लेकर मोदी सरकार (Modi government) ने बड़ा निर्णय लिया है। आपातकाल की याद में अब हर 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ (Constitution Killing Day) मनाया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने एस्क पर ट्वीट कर नोटिफिकेशन की जानकारी दी। अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लते हुए 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित किया है। इसे लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी किया है। 25 जून 1975 को देश में इमरजेंसी लागू किया गया था।

गृह मंत्री ने एक्स पर पोस्ट पर जारी अधिसूचना को शेयर कर यह जानकारी दी।गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था। लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया।

भारत सरकार ने हर साल 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया है। यह दिन उन सभी लोगों के विराट योगदान का स्मरण करायेगा, जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को झेला था।

NEWS SOURCE Credit : lalluram.com