देहरादून : सीएम धामी ने राष्ट्रपिता और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

देहरादून : सीएम धामी ने राष्ट्रपिता और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

देहरादून : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनकी मूर्ति पर माल्या अर्पण कर नमन किया इस दौरान मुख्यमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री को भी पुष्प अर्पित कर नमन किया। मुख्यमंत्री आवास में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद सीएम देहरादून के गांधी पार्क पहुंचे यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा और राजपुर विधायक खजान दास भी मौजूद रहे गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यहां बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और समाज सेवी भी मौजूद रहे बड़ी संख्या में सभी लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए मुख्यमंत्री ने सभी से आवाहन किया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री से प्रेरणा लेकर हमें आगे बढ़ना चाहिए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मैं दोनों को नमन करता हूं और आज हम सबको उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए ताकि हम देश को और महान बन सके मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रेरणा से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं

उन्हीं की प्रेरणा से देश को स्वच्छ बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने जिन किसानों और जवानों की बात की थी उनमें अनुसंधान और विज्ञान जोड़कर आगे बढ़ने का काम किया जा रहा है मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम सब उनका स्मरण कर रहे हैं और हमें जरूरत है कि हम उन्हीं की प्रेरणा से आगे बढ़कर काम करें।