नूंह में हुई हिंसा के बाद हिसार जिले के हांसी शहर में हिंदू संगठनों द्वारा निकाले गए रोष प्रदर्शन में भड़काऊ भाषण देने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कृष्ण गुजर, परविंद लोहान, भूपेंद्र राठौड़, विनोद सहित चार लोगों को नामजद करते हुए 12 अज्ञात के खिलाफ धार्मिक दंगा भड़काने की धारा में केस दर्ज किया है।
ये था मामला
नूंह में हिंसा के विरोध में बुधवार को हांसी के बाजारों में हिन्दू संगठनों ने रोष प्रदर्शन निकाला था। इस प्रदर्शन के दौरान कुछ युवकों ने भड़काऊ भाषण दिया था। बताया जा रहा है कि रोष मार्च का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। भाषण में उन्होंने एक समुदाय के लोगों पर निशाना साधते हुए दो दिन में हांसी छोड़ने की चेतावनी दी थी, नहीं तो अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन द्वारा जांच करवाई गई, उसके बाद गुरवार देर रत मामला दर्ज किया गया।
एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि बुधवार को हांसी में प्रदर्शन के दौरान का एक वीडियो उन्हें मिला था। वीडियो के आधार पर ही उन्होंने सिटी थाना में एक मामला दर्ज किया है। यह मामला पुलिस ने ही दर्ज किया है, किसी की शिकायत नहीं मिली थी। एसपी ने बताया कि मामला 147,149,153a, 505/2, 506 आईपीसी धारा के तहत दर्ज किया गया है। चार लोगों को नामजद करते हुए 12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
NEWS SOURCE : punjabkesari