देहरादून : अक्सर हम लाइट खुली छोड़ देते हैं या कभी गीजर खुला छोड़ देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाएं वरना आपका कनेक्शन कट सकता है। ज्यादा बिजली खर्च करने पर बिजली की भारी मांग के बीच कटौती पूरे मोहल्ले की नहीं होगी बल्कि सिर्फ आपके घर की होगी। Be careful now…your electricity connection may get cut
मानक से ज्यादा बिजली खर्च करने वाले सावधान
मानक से ज्यादा बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि ऐसे उपभोक्ताओं से यूपीसीएल मुख्यालय से ही सीधे कटौती होगी। इसके लिए प्लान भी बना लिया गया है। मई के महीने से बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने शुरू होंगे। इससे हर बिजली मीटर की अलग से मॉनिटरिंग की जाएगी। Be careful now…your electricity connection may get cut
15 लाख से ज्यादा घरों में लगेंगे प्रीप्रेड मीटर
अब प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग योजना के तहत 15 लाख 87 हजार 870 बिजली उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड मीटर लगने जा रहे हैं। जो कि मई के महीने से काम करना शुरू करेंगे। गढ़वाल मंडल में देहरादून और कुमाऊं मंडल में हल्द्वानी में मई से इनकी शुरूआत हो जाएगी। बता दें कि इसका इसका कंट्रोल रूम यूपीसीएल मुख्यालय में बनेगा। Be careful now…your electricity connection may get cut
बिजली खपत ज्यादा होने पर भेजा जाएगा संदेश
प्रीप्रेड मीटर लगने के बाद इसमें रिचार्ज किया जाएगा। इसमें मोबाइल की ही तरह बिजली खपत के हिसाब से कटौती होती रहेगी। इसमें सबसे खास बात ये है कि प्रीप्रेड मीटर लगने के बाद हर महीने का बिजली बिल का हिसाब होगा। इसके लगने के बाद बिलों की अवधि या शुल्क से संबंधित सभी विवाद खत्म हो जाएंगे। उपभोक्ताओं को प्रतिभूति राशि भी नहीं देनी होगी। Be careful now…your electricity connection may get cut
बता दें कि जो प्रतिभूति राशि पहले से जमा की गई है उसे वापस लौटा दिया जाएगा। प्रीप्रेड मीटर का रिचार्ज खत्म होने के बाद एक निश्चित अवधि तक ही बिजली आपूर्ति होगी। उस अवधि के खत्म होने के बाद ये खुद बंद हो जाएगी। Be careful now…your electricity connection may get cut
ये समस्याएं हो जाएंगी खत्म
प्रीप्रेड मीटर लगने के बाद बिजली कनेक्शन जोड़ने, काटने, मीटर रीडिंग लेने, बिल पहुंचाने, बिल भुगतान देरी पर जुर्माने लगाने जैसी परम्पराएं ख्तम हो जाएंगू। इसके सात ही उपभोक्ताओं को होने वाली समस्याएं भी खत्म हो जाएंगी। इसके साथ ही आने वाले समय में सभी उपभोक्ताओं को एक साथ बिजली कटौती से नहीं जूझना पड़ेगा। Be careful now…your electricity connection may get cut
आपको बता दें कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बिजली विभाग को ये पता चल जाएगा कि कौन उपभोक्ता मानकों से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल कर रहा है। जिसके बाद पहले तो बिजली विभाग उस उपभोक्ता चेतावनी संदेश भेजेगा। इसके बाद बिजली कटौती शुरू कर देगा। Be careful now…your electricity connection may get cut