UP News: कार से ले गया प्रेमिका को… फिर की खौफनाक वारदात, मरा समझ सड़क पर फेंका

बरेली–(भूमिका मेहरा) बरेली के भोजीपुरा में छह साल से लिव-इन रिलेशन (सहमति से संबंध) में रह रही स्टाफ नर्स ने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया। इससे प्रेमी बौखला गया। उसने रविवार को प्रेमिका को चाकू से गोद डाला। मरा समझकर बड़ा बाइपास पर छोड़कर फरार हो गया। गश्त कर रही पुलिस की नजर पड़ी तो घायल नर्स को अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी बड़ी बहन की तहरीर पर पुलिस ने बदायूं निवासी आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़िता एक निजी मेडिकल कॉलेज में नर्स है और यहीं आवास में रहती है। बड़ी बहन की तहरीर के मुताबिक छोटी बहन की सोशल मीडिया के माध्यम से बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव निवासी अभय प्रताप सिंह से मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में प्रेम हो गया। अभय अक्सर बहन के आवास आता था और रुकता था। रविवार दोपहर को अपने दोस्त मोनू के साथ मेडिकल कॉलेज आया। यहां से बहन को कार में बैठाकर ले गया। इसी दौरान उसने बहन पर जानलेवा हमला कर दिया। रविवार रात 11 बजे भोजीपुरा थाने के एसआई संदेश यादव को बहन घायल अवस्था में पड़ी मिली। उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उन्हें सूचना दी गई।

सीमा विवाद में फंसा मामला

घटनास्थल थाना भोजीपुरा था, लेकिन पीड़िता की बहन रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो उसे सीबीगंज थाने जाने के लिए कह दिया। वह सीबीगंज थाने पहुंची तो घटनास्थल भोजीपुरा बताकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। दोनों थानों के बीच खींचतान के बाद सोमवार देर रात मामले में रिपोर्ट दर्ज हो सकी। घायल स्टाफ नर्स की हालत अब सामान्य है। इंस्पेक्टर भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी का कहना है बड़ा बाइपास पर स्टाफ नर्स और अभय के बीच मारपीट हुई थी। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस जांच में सामने आई ये बात

पुलिस की जांच में सामने आया है कि स्टाफ नर्स और अभय छह साल से सहमति संबंध में थे। अभय अक्सर मेडिकल कॉलेज आता था। यहां नर्स के आवास में ही कई-कई दिन तक रहता था। कई बार दोनों घूमने भी जाते थे। स्टाफ नर्स को जब पता लगा कि अभय पहले से शादीशुदा है तो वह उस पर पत्नी को तलाक देकर शादी करने का दबाव बनाने लगी। आशंका है कि इसी के चलते उसके ऊपर हमला किया हो। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।