बरेली–(भूमिका मेहरा) बरेली में सोमवार को जोगी नवादा से स्कूल के लिए निकलीं दो छात्राओं समेत तीन बच्चे लापता हो गए। मंगलवार सुबह तक तीनों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल की गई तो एक रिश्तेदार की भूमिका संदिग्ध मिली है। पुलिस आरोपी और बच्चों की तलाश कर रही है। फर्नीचर का काम करने वाले शादाब ने बारादरी थाने में बच्चों के अपहरण की रिपोर्ट कराई है। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह उनकी 13 साल की बेटी स्कूल गई थी। पड़ोस में किराये पर रहने वाली उनकी बहन की 10 साल की बेटी और आठ साल का बेटा भी स्कूल गया था। तीनों बच्चे शाम तक नहीं लौटे तो उन्होंने जानकारी जुटाई। पता लगा कि बच्चे स्कूल गए ही नहीं थे। शादाब ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा रिश्तेदार
बारादरी इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने कई टीम बच्चों की तलाश में लगा दीं। रातभर रिश्तेदारियों में तलाश की गई। एक कैमरे की फुटेज में शादाब का बहनोई बच्चों को ले जाता दिखा। शादाब ने बताया कि बहन और बहनोई में अलगाव के बाद दोनों ने दूसरी शादी कर ली है। दोनों बच्चे अभी छोटे होने की वजह से मां के साथ रहते थे। अब पुलिस शादाब के बहनोई की तलाश कर रही है।