फरीदाबाद: डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि अगले दो दिनों तक आठ शराब के ठेकों को बन्द करवाया गया है। डीसी ने कहा कि यह निर्णय नूहं प्रकरण के मद्देनजर लिया गया है। इस घटना के बाद समाज के विभिन्न समुदायों के लोगों / संगठनो में विशेष रोष होने के कारण शराब के ठेकों को बन्द कराने आदेश दिए गए हैं। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि वर्तमान मे व्यवस्था एवं सामाजिक परिस्थितयों के मद्देनजर गत 02.08.2023 को मध्य रात्रि से बन्द कराए गए शराब के ठेकों को अगले 2 दिन तक ओर बन्द करवाया गया है।
इनमें मेवला महाराजपुर फ्लाइओवर सैक्टर-31, राजीव चौंक सैक्टर-31, पल्ला व शराब ठेका सैक्टर-37 बाईपास रोड सराय, बाईपास रोड नजदीक किसान मजदूर कालोनी ओल्ड फरीदाबाद, जैतपुर रोड इस्माईलपुर पल्ला, गांव खोरी जमालपुर, धौज, शराब ठेका सैक्टर-48 नियर सोसायटी, एसजीएम नगर और एम.एस. हरपाल नियर राम धर्म कांटा नीलम बाटा रोड शामिल है।