UP News: लोगों ने हिज्बुल्लाह कमांडर के समर्थन में निकाला कैंडल मार्च, पुरुषों के अलावा महिलाएं भी थी शामिल

अमेठी–(भूमिक मेहरा) जायस कस्बा मंगलवार की देर शाम लब्बैक हिज्बुल्ला के नारों से गूंज उठा। यह नारा लगाते हुए शिया समुदाय के लोग इस्राइली कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। कैंडल जुलूस में शामिल लोग हिज्बुल्लाह कमांडर के समर्थन में नारे लगा रहे थे। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। एहतियात के तौर पर कस्बे में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस्राइली कार्रवाई में मारे गए लेबनान के हिज्बुल्लाह कमांडर हसन नसरल्लाह के समर्थन में मंगलवार की शाम जायस कस्बे में शिया समुदाय के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। मार्च में पुरुषों के अलावा महिलाएं भी शामिल थी। मार्च में शामिल लोग हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां व हिज्बुल्ला कमांडर का फोटो लेकर चल रहे थे। यह लोग लब्बैक हिज्बुल्ला के नारे भी लगा रहे थे। इन लोगों ने कस्बे में कई रूटों पर मार्च किया। जानकारी होने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने इन लोगों का वीडियो रिकार्ड किया है। मामले को लेकर एएसपी हरेंद्र प्रताप का कहना है कि बिना अनुमति के जुलूस का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम आयोजक जीशान को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।