Uttarakhand News: युवक महिला पर रखता था गंदी नजर, पति के मना करने पर जानलेवा हमला…

हल्द्वानी–(भूमिक मेहरा) बनभूलपुरा पुलिस ने एक युवक पर हत्या की कोशिश सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि युवक पड़ोस में रहने वाली महिला को गंदी नजर से देखता था। मना करने पर आरोपी ने महिला के पति, देवर और अन्य लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि जब वह निजी कार्यों के लिए छत पर जाती थी तो आरोपी गांधीनगर निवासी अनिल प्रतिदिन अपनी छत पर आकर गंदी नीयत से उसे देखता था। 21 सितंबर को वह छत पर गई तो आरोपी उसे देखने लगा। शिकायत होने पर आरोपी और उसके परिजनों ने माफी मांगी ली। आरोप है कि 28 सितंबर की रात दोबारा आरोपी ने फिर वही किया। महिला ने इसकी जानकारी पति को दी तो वह युवक के घर पहुंचे। आरोप है कि युवक ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। बीचबचाव में देवर और अन्य लोग भी घायल हो गए। एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 (1) और 77 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।