Cyber Fraud : एटीएम बदलकर खाते से निकाले एक लाख 20 हजार रुपये

रुड़की : बैंकों के एटीएम से पैसे निकालते समय उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी कर एटीएम बदलकर उपभोक्ताओं को चूना लगाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि बैंक प्रबंधन व पुलिस की ओर से अनेक बार उपभोक्ताओं को एटीएम प्रयोग के दौरान सावधानी बरतने की हिदायतें जारी की जाती है परंतु उपभोक्ता इन्हें गंभीरता से नहीं लेते जिस कारण घटनाएं निरंतर बढ़ती ही जा रही है।

ऐसा ही एक मामला रुड़की क्षेत्र के लक्सर से आया है जहां एटीएम से पैसे निकालने आए जैतपुर के युवक का एटीएम कार्ड दूसरे युवक ने बदल दिया। बाद में उसके खाते से सवा लाख रुपये निकाल लिए। युवक ने यह रकम बैंक से पर्सनल लोन पर ली थी।

तहरीर पर पुलिस सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों को तलाश रही है। कोतवाली के जैतपुर गांव निवासी कुलदीप सैनी लक्सर की एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। उसने अपना काम शुरू करने के लिए एक्सिस बैंक से हाल ही में दो लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया था। लोन की रकम उसके बैंक एकाउंट में आई थी। गत दिवस वह कुछ पैसे निकालने के लिए लक्सर आया था।

यहां उसने एटीएम कार्ड मशीन में लगाया लेकिन पैसे नहीं निकले। इस पर एटीएम में मौजूद युवक ने उसका कार्ड लिया और चालाकी से इसे बदल दिया। बाद में उसने कुलदीप के एकाउंट से कई बार में एक लाख 20 हजार की रकम निकाल ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *