बेलडा प्रकरण : लोगों पर मुकदमे के बाद प्रेस वार्ता मे क्या बोले प्रदर्शनकारी….देखें विडियो….

बेलडा प्रकरण : लोगों पर मुकदमे के बाद प्रेस वार्ता मे क्या बोले प्रदर्शनकारी?

रूडकी : नगर निगम के बाहर बेलड़ा प्रकरण में मारे गए दोनों युवकों के परिजनों तथा उनके समर्थन में ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने 12 सूत्रीय समझौते को तत्काल पूरा करने की मांग उठाई। कहा कि समझौता लागू होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

नगर निगम के पास बेलड़ा कांड के प्रभावित परिवारों का धरना प्रदर्शन सोमवार की शाम को शुरू हुआ था। अधिवक्ता संजीव वर्मा के साथ धरने पर मृतक पंकज की पत्नी प्रिया और प्रमोद की पत्नी मुनिया देवी अपने बच्चों और अन्य ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेश कुमार, नेत्रपाल सिंह, कुलदीप सिंह, रणवीर, गौतम, आदेश कुमार, रमेश चंद्र, सोनू और अरुण आदि आदि ने धरना सभा को संबोधित किया।