Delhi: मानसिक रूप से बीमार युवक ने कार का शीशा तोड़ा, लोगों ने पीट-पीटकर ले ली जान

दिल्ली–(भूमिक मेहरा) प्रेम नगर इलाके में कार का शीशा तोड़ने के विवाद में मानसिक रूप से बीमार एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त दीपक के रूप में हुई है, परिवार वालों ने घायल युवक को पास के अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों के मुताबिक, युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा था। अक्सर वह आसपास के लोगों के घरों में घुस जाता था। इस बात की जानकारी पड़ोसियों को थी। सोमवार को युवक ने एक कार का शीशा तोड़ दिया, जिससे नाराज लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।