Haridwar : पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, 5606 स्टोर्स से वापस होंगे प्रोडक्ट्स…

Haridwar : पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, 5606 स्टोर्स से वापस होंगे प्रोडक्ट्स...

हरिद्वार : सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को हलफनामा पेश किया और बताया कि पतंजलि के 14 उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी है और उनके विज्ञापन भी वापस लेने के निर्देश जारी किए हैं। इनके मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस इस साल अप्रैल में सस्पेंड कर दिए गए थे। Supreme Court bans 14 Patanjali products

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि उन्होंने 14 उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी है, जिनके मैन्यूफैक्चरिंग लाइसेंस अप्रैल में उत्तराखंड राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने निलंबित किए थे। कंपनी ने 5,606 फ्रैंचाइजी स्टोर और मीडिया प्लेटफॉर्म्स को इन उत्पादों को वापस लेने और उनके विज्ञापन रोकने के निर्देश दिए हैं। Supreme Court bans 14 Patanjali products

मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने 30 जुलाई को निर्धारित की है। कोर्ट यह सुनवाई इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा दायर याचिका पर कर रही है। Supreme Court bans 14 Patanjali products

प्रतिबंधित प्रॉडक्ट्स की सूची

1. आईग्रिट गोल्ड – दिव्य फार्मेसी
2. मधुग्रिट – दिव्य फार्मेसी
3. श्वासारि वटी – दिव्य फार्मेसी
4. मधुनाशिनी वटी – दिव्य फार्मेसी
5. श्वासारि गोल्ड – दिव्य फार्मेसी
6. लिवामृत एडवांस – दिव्य फार्मेसी
7. बीपी ग्रिट – दिव्य फार्मेसी
8. लिपिडोम – दिव्य फार्मेसी
9. श्वासारि प्रवाही – दिव्य फार्मेसी
10. श्वासारि अवलेह – दिव्य फार्मेसी
11. ब्रोंकोम – दिव्य फार्मेसी
12. लिवोग्रिट – दिव्य फार्मेसी
13. पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप – पतंजलि आयुर्वेद
14. मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर – दिव्य फार्मेसी