38th National Games: जानिए किन जिलों में कितने खेल होंगे आयोजित, देशभर के 9728 खिलाड़ी होंगे शामिल

38th National Games: 38वें राष्ट्रीय खेल का काउंटडाउन शुरू हो गया है. जिसमें देशभर के 9728 खिलाड़ी शामिल होंगे. राष्ट्रीय खेल को लेकर सभी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. 27 जनवरी से ही खिलाड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा l

बता दें कि देहरादून में सबसे ज्यादा गेम्स होंगे. राजधानी दून में 16, हरिद्वार में 3, टिहरी में 7, ऊधमसिंह नगर में 6, नैनीताल में 9 और चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में 1-1 इवेंट आयोजित किए जाएंगे. 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ किया जाएगा. जबकि 14 फरवरी को नैनीताल जिले के इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गौलापार हल्द्वानी में समापन होगा.गौरतलब है कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का मोटिवेशनल सॉन्ग ‘हल्ला धूम धड़क्का’ भी रिलीज हो गया है. इसे उत्तराखंड के प्रख्यात पांडवाज बैंड ने तैयार किया है. तीन मिनट के इस गीत का मिजाज खेलों और युवाओं को समर्पित है l

NEWS SOURCE Credit : lalluram