New Delhi (काशिफ सुल्तान) : एक बड़ी ख़बर क्रिकेटर गौतम गंभीर से जुड़ी सामने आ रही है। राजनीति को गौतम गंभीर के सकते हैं अलविदा। एक्स पर की गई गौतम गंभीर की पोस्ट से ऐसा लग रहा है की क्रिकेटर गौतम गंभीर 2024 के इलेक्शन से पहले राजनीति को अलविदा कह सकते हैं। Gautam Gambhir requested the party to relieve him from responsibilities
हालांकि नमस्कार सिटी इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन गौतम गंभीर के द्वारा एक्स पर की गई पोस्ट से यही अनुमान लगाया जा रहा है। आपको दिखाते हैं गौतम गंभीर ने एक्स पर क्या पोस्ट किया है। Gautam Gambhir requested the party to relieve him from responsibilities
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लोकसभा चुनाव-2024 से पूर्व बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सक्रिय राजनीति से हटने का एक बड़ा निर्णय लेते हुए सबको चौंका दिया है। Gautam Gambhir requested the party to relieve him from responsibilities
हालाँकि अभी स्पष्ट नहीं है कि गौतम गंभीर ने ऐसे समय में राजनीति छोड़ने का निर्णय क्यों लिया जब लोकसभा चुनाव में अभी कुछ दिन ही शेष बने है। बहरहाल इस संबंध में गौतम गंभीर का कहना है कि वह क्रिकेट की वजह से अपनी रानजीतिक ज़िम्मेदारियों से मुक्त होना चाहते हैं। (Gautam Gambhir) Gautam Gambhir requested the party to relieve him from responsibilities
बताया जा रहा है कि बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने राष्ट्रपति और जेपी नड्डा से कर्तव्य मूक्त किये जाने की गुहार लगायी है। और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमन्त्री अमित शाह को धन्यवाद भी कहा है। Gautam Gambhir requested the party to relieve him from responsibilities