उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार गिरफ्तार, शुरू हुई सियासत, बागेश्वर में धारा 144 के उल्लंघन का आरोप

बागेश्वर पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाॅबी पंवार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147/188/186/171 (जी) के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।

एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कहा कि इन लोगों को उपजिलाधिकारी के सम्मुख भी प्रस्तुत किया जा सकता था, लेकिन कार्रवाई निष्पक्ष हो इसलिए पुलिस ने न्यायिक मार्ग चुना। सीजेएम अदालत में इन लोगों को पेश किया गया। अदालत ने सभी को पांच-पांच हजार की जमानत पर रिहा कर दिया।

पुलिस ने बागेश्वर पहुंचे बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार निवासी चकराता (देहरादून), कार्तिंक उपाध्याय निवासी रामपुर रोड हल्द्वानी, नितिन दत्त निवासी मसूरी, राम कनवाल निवासी विजय राय कॉलोनी कोटद्वार (पौड़ी), भूपेंद्र कोरंगा निवासी लीती (कपकोट) को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के साथ ही 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने पत्रकारों को बताया कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने पूर्व में प्रशासन को सूचना दी थी कि वह बागेश्वर आकर अपने कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इस क्रम में बीते 23 अगस्त को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम अनुराधा पाल ने संगठन के महासचिव को नोटिस देकर सूचित किया था कि बागेश्वर में उप चुनाव को देखते हुए धारा 144 सीआरपीसी प्रभावी है। आचार संहिता का उल्लंघन किया गया तो सुसंगत धाराओं में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, लेकिन उसके बाद भी यह लोग बागेश्वर पहुंच गए। एसपी ने कहा कि इनमें पंवार समेत चार लोग बाहरी जिलों के निवासी हैं।

एसपी का कहना है कि शुक्रवार को धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन पर ही कार्रवाई की गई। कहा गया है कि इन लोगों की बागनाथ मंदिर परिसर को चुनावी मैदान बनाने की मंशा थी जिससे उनकी चुनाव को प्रभावित करने की मंशा साफ जाहिर होती है। कहा कि गोपनीय सूचना मिली थी कि बॉबी पंवार अपने समर्थकों के साथ बागनाथ मंदिर परिसर में प्रेस वार्ता, सभा आदि कर सकते हैं।

गिरफ्तारी दुभाग्यपूर्ण : कांग्रेस

कांग्रेस के जिला प्रभारी महेंद्र लुंठी ने कहा कि बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने लगातार भर्ती घोटालों का खुलासा किया। इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताते हुए उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार बागेश्वर चुनाव हर हाल में चुनाव जीतना चाहती है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला ने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ जो भी बोल रहा है, उस के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बेरोजगारों की लड़ाई लड़ रहे लोगों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की कांग्रेस निंदा करती है।

ऐरी ने जताया विरोध

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने बयान जारी कर कहा है कि सरकार तानाशाही पर उतर आई है। यह लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने कहा बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष और अन्य लोगों की गिरफ्तारी की पार्टी निंदा करती है।  

बॉबी पवार की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण: प्रदीप टम्टा

पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बाॅबी पवार की गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए धामी सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। पूर्व सांसद टम्टा ने कहा कि बेरोजगार संघ नेता बाॅबी पवार सालों से बेरोजगारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बागेश्वर पुलिस ने भाजपा सरकार के इशारे पर बाॅबी पवार की गिरफ्तारी कर अपना असली चरित्र उजागर किया है। उन्होंने कहा कि बाॅबी पवार ने बागेश्वर में न तो चुनावी सभा की और न कोई राजनीतिक कार्यक्रम। आरोप लगाया कि बागनाथ मंदिर के दर्शन करने के दौरान पवार की गिरफ्तारी कर भाजपा सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बागेश्वर के कुछ नेताओं पर दबाव डालकर भाजपा की सदस्यता दिलाई है। टम्टा ने कहा कि बाॅबी पवार सरकारी नौकरियों में हुए भर्ती घोटाले को तथ्यों के साथ उजागर कर रहे हैं। सरकार ने सरकारी नौकरियों की प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी पाए जाने पर सरकार को कई प्रतियोगी परीक्षाएं हाल ही में स्थगित करनी पड़ीं। उन्होंने भाजपा पर आदर्श आचार संहिता का पालन न करने का आरोप भी लगाया है।  

बॉबी की रिहाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की गिरफ्तारी के विरोध में संघ ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। शुक्रवार को एकता विहार स्थित धरनास्थल पर प्रेसवार्ता कर पदाधिकारियों ने सरकार से बॉबी की रिहाई की मांग की।

प्रवक्ता सुरेश सिंह ने आरोप लगाया, भाजपा को बागेश्वर उपचुनाव में हारने का डर सता रहा है। इसीलिए, बॉबी की गिरफ्तारी कराई गई। लेकिन, उत्तराखंड बेरोजगार संघ सरकार के मंसूबों को सफल नहीं होने देगा। का, बॉबी भगवान बागनाथ के दर्शन के लिए मंदिर जा रहे थे। इससे पूर्व ही उनको गिरफ्तार कर लिया गया। सुरेश सिंह ने चेतावनी दी कि बॉबी और उनके साथियों की तुरंत रिहाई न हुई तो प्रदेश का युवा एक बार फिर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होगा। इस दौरान प्रदेश सह संयोजक सुशील कैंतुरा, बिट्टू वर्मा, जशपाल चौहान, विशाल चौहान, युवराज सिंह, अखिल तोमर, संजय चौहान मौजूद रहे।