कभी हीरोइन को घूरने की वजह से सेट से निकाला गया था ये बच्चा, आज लेने जा रहा शाहरुख – अमिताभ की जगह

कभी हीरोइन को घूरने की वजह से सेट से निकाला गया था ये बच्चा, आज लेने जा रहा शाहरुख - अमिताभ की जगह

हाथ में बंदूक पकड़े जिस बच्चे की फोटो आप देख रहे हैं ये कोई आम बच्चा नहीं है. आज ये एक सुपरस्टार है. एक बार इस बच्चे को रवीना टंडन ने सेट से बाहर निकलवा दिया था क्योंकि ये उन्हें घूर रहा था.

अगर हम आपसे ये कहें कि ये बच्चा आज इतना बड़ा स्टार बन गया है कि उसने शाहरुख खान को रिप्लेस कर दिया तो शायद आपको हैरान होगी, लेकिन ये सच है! क्या आपने पहचाना ये कौन है?

कभी हीरोइन को घूरने की वजह से सेट से निकाला गया था ये बच्चा, आज लेने जा रहा शाहरुख-अमिताभ की जगह

नहीं..? तो चलिए हम आपकी मदद कर देते हैं. ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह हैं. जो जल्द ही शाहरुख और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म डॉन के तीसरे पार्ट यानी डॉन 3 में नज़र आने वाले हैं.

कभी हीरोइन को घूरने की वजह से सेट से निकाला गया था ये बच्चा, आज लेने जा रहा शाहरुख-अमिताभ की जगह

फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने जा रही डॉन 3 में रणवीर सिंह लीड रोल निभाने वाले हैं इसका ऐलान आधिकारिक तौर पर कर दिया गया है. हालांकि किंग खान के फैन रणवीर को डॉन बनता देख खास खुश नहीं हैं और इसके लिए रणवीर को ट्रोल भी किया जा रहा है.

कभी हीरोइन को घूरने की वजह से सेट से निकाला गया था ये बच्चा, आज लेने जा रहा शाहरुख-अमिताभ की जगह

अब एक्टर ने इन बचपन की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ‘डॉन 3’ में चुने जाने पर अपना रिएक्शन दिया है और ये भरोसा दिलाया है कि वो अमिताभ और शाहरुख की लैगेसी को आगे बढ़ाएंगे.

कभी हीरोइन को घूरने की वजह से सेट से निकाला गया था ये बच्चा, आज लेने जा रहा शाहरुख-अमिताभ की जगह

एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘भगवान!!!! मैं बहुत लंबे समय से इसका सपना देख रहा था. बचपन में ही मुझे इस फिल्म से प्यार हो गया था और बाकी सब की तरह हिंदी सेनिमा के दो G.O.A.Ts को देखते और पूजते हुए मैं बढ़ा हुआ.मैंने बड़े होकर इनके जैसा बनने का सपना देखा था. यही कारण है कि मैं एक एक्टर और ‘हिंदी फिल्म हीरो’ बनना चाहता था’

कभी हीरोइन को घूरने की वजह से सेट से निकाला गया था ये बच्चा, आज लेने जा रहा शाहरुख-अमिताभ की जगह

‘अपने बचपन के सपने को पूरा करते हुए मैं उनकी लैगेसी को आगे ले जा रहा हूं.मैं समझता हूं कि डॉन का हिस्सा होना कितनी बड़ी जिम्मेदारी है.उम्मीद करता हूं कि दर्शक मुझे एक चांस देंगे और अपना प्यार दिखाएंगे जिस तरह मैंने पिछले कई सालों में अलग-अलग किरदार निभाए हैं.’

कभी हीरोइन को घूरने की वजह से सेट से निकाला गया था ये बच्चा, आज लेने जा रहा शाहरुख-अमिताभ की जगह

SRK और Big B उम्मीद करता हूं कि आपको गर्व महसूस करवा पाऊं. एक डॉन के रूप में मैं आपनी प्यारी को ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए अपना बेस्ट दूंगा’