UP: खेत में पलटा भुट्टों से भरा कैंटर, मजदूर समेत कई महिलाओं दबे!

Uttar Pradesh-(भूमिका मेहरा) हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ततारपुर बाईपास पर भुट्टों से भरा एक अनियंत्रित कैंटर हाईवे किनारे खेत में पलट गया। कैंटर में पीछे बैठी कई महिलाएं और पुरुष नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार शनिवार को गांव मुरादपुर स्थित खेत से भुट्टे तोड़ने के बाद उन्हें कैंटर में भरकर हापुड़ मंडी लाया जा रहा था। कैंटर में भुट्टों के कट्टों के ऊपर भुट्टे तोड़ने वाले मजदूर भी सवार हो गए, जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। ततारपुर के पास यह कैंटर खेत में पलट गया। मौके पर घायलों की चींख पुकार मच गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।