हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को किया गिरफ्तार, पिछले 8 महीने से था फरार, राजस्थान पुलिस को सौंपा

हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को किया गिरफ्तार, पिछले 8 महीने से था फरार, राजस्थान पुलिस को सौंपा

हरियाणा : नासिर-जुनैद की हत्या के बाद गिरफ्तारी की डर से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा मोनू मानेसर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर लिया है. अब उसे राजस्थान पुलिस को सौपने की तैयारी चल रही है.

दरअसल नूंह हिंसा के बाद आरोपी के रूप में मोनू मानेसर का नाम सामने आया था. मानेसर को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वो मार्केट से जा रहा था. गिरफ्तारी से पहले मोनू मानेसर का वीडियो भी सामने आया है.

इसके पहले हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को सांप्रदायिक झड़प के दौरान भीड़ को उकसाने में कथित भूमिका के लिए पुलिस ने राजकुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर फरार चल रहा था. जुनैद-नासिर के जले हुए शव राजस्थान के भिवानी में एक जली हुई कार में पाए गए थे. आरोप है कि दोनों की हत्या के पीछे मोनू मानेसर मुख्य साजिशकर्ता है.