इजरायल पर हमास का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक के बाद एक रॉकेट दागे जा रहे थे. चारो और से विस्फोट की आवाज सुनाई दे रही थी. हमला इतना भयानक था कि कोई समझ नहीं पा रहा था कि अचानक क्या होने लगा?
ठीक ऐसे समय के एक महीला सब के घर- घर जा रही थी और सभी के हाथों में हथियार थमा रही थी शायद वह इस बात को बखूबी समझ गई थी और उसका अंदाजा बिल्कुल सटीक निकला.
बता दें कि गाजा पट्टी क्षेत्र में किबुत्ज निर एम एक ऐसा गांव है, जहा पर आतंकी कुछ नहीं कर पाए, जितने भी आतंकियों ने गांव में घुसने की कोशिश की वे सभी एक- एक कर मारे गए.
इस काम को महिला ने अपने दिमाक पहले से ही योजना बना ली थी उसे आगे के प्लान में क्या करना है किस कदर आतंकियों पर पलटवार करना है. एक महिला किस प्रकार हमास के आंतकियों पर भारी पड़ी की दुनिया भर में इस महिला के वीरांगना के चर्चा हो रही है.
गांव में हमास के आतंकी जैसे ही घुसते है कि इनबिल राबिन लिबरमैन नाम की इस महिला ने गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर लगभग 25 हमास के आतंकियों को मार गिराया. इस महिला के बहादूरी के किस्से अब पूरी दुनिया में गाए जा रहे हैं. विश्वभर में इस महिला की तारीफ हो रही है किस प्रकार एक नारी सब भारी पड़ रही है.
बीते 7 अक्टूबर को हमास के हमले से पूरे देश में अफरा तफरी का माहौल था. फिर एक 25 वर्षीय इनबल राबिन लिबरमैन की बहादुरी की किस्से से ही गाजा पट्टी पर यह एक ऐसा गांव है जिस पर हमास के आतंकी की एक न चली और सभी मारे गए. इसका कारण है कि इनबल राबिन पहले से भाप चुकी थी और हमास के आतंकी के खिलाफ अपनी योजना बना ली थी किस प्रकार ईट का जवाब पत्थर से देना है.
