Delhi :पति ने खोया आपा, पत्नी का तकिये से मुंह दबाकर मार डाला, दो बच्चे हुए बेसहारा

दिल्ली-(भूमिका मेहरा) दिल्ली के मौर्या एन्क्लेव इलाके में घरेलू बात पर कहासुनी होने पर एक युवक ने तकिये से मुंह दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने मौर्या एन्क्लेव थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उसके साथ घर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में कर लिया। आरोपी की पहचान संजय (37) के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी मनदीप, दो बच्चों के साथ वीपी ब्लॉक पीतमपुरा इलाके में रहता था। पुलिस के मुताबिक संजय चाइनीज भाषा का ट्रांसलेटर है और फ्रीलांस काम करता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।