हड़ताल 17 अगस्त तक बढ़ी हरियाणा में आशा वर्कर की

सोनीपत: वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर हरियाणा की आशा वकर्रों की हड़ताल अब 17 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। हड़ताल के आज तीसरे दिन आशा वकर्रों ने यह फैसला लिया है। आशा वकर्र यूनियन ने राज्य स्वास्थय विभाग के उस कथित बयान का बेबुनियाद बताया कि आशा वकर्र को प्रति माह 19 हजार मानदेय दिया जाता है।

यूनियन के अनुसार आशा वकर्र को प्रति माह केवल चार हजार रुपए और कुछ अन्य इंसेंटिव दिए जाते हैं जो औसतन प्रति वकर्र प्रतिमाह साढ़े सात हजार रुपए के आसपास बनते हैं, लेकिन इसमें से सरकारी काम करने के लिये आशा वकर्रों के लगभग ढाई हजार रुपए किराए में खर्च हो जाते हैं। यूनियन के अनुसार आशा वकर्रों पर सरकार अतिरिक्त काम भी थोप रही है।  वर्ष 2018 के बाद आशाओं के काम लगातार बढ़े गये। साथ ही मंहगाई भी कई गुणा बढ़ गई है लेकिन मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गई। इसके के चलते आशा वकर्रों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ा है। ऐसे में सरकार से मांग है कि वह उसकी मांगों को पूरा करे।  

NEWS SOURCE : punjabkesari