इंस्पेक्टर नवीन ने सेंट एंथोनी स्कूल में छात्रों संग मनाया स्वतंत्रता दिवस, प्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी तथा समाजसेवी वरुण श्योक्ंद भी मौके पर रहे मौजूद

फरीदाबाद आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के मार्गदर्शन में सेक्टर 8 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन ने सेंट एंथोनी स्कूल सेक्टर 9 के छात्रों के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। प्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी जी मौके पर मौजूद रहे जिन्होंने वीर गाथाएं गाकर छात्रों को प्रोत्साहित किया। स्कूल मैनेजर सिस्टर अंबिका, स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर सिबा तथा कोऑर्डिनेटर मनोरमा मल्होत्रा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने इंस्पेक्टर नवीन को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर में आजादी का उत्सव मनाया गया। इसी के तहत पुलिस थाना सेक्टर 8 प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन ने सेंट एंथोनी स्कूल सेक्टर 9 फ़रीदाबाद में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ मे स्कूल के एनसीसी कैडेट द्वारा सलामी दी गई। इस शुभ अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित भी किया। कल इस अवसर पर 25 वर्षो से अधिक सेवकाल वाले अध्यापकों को सम्मानित करने का भी गौरव मिला। इंस्पेक्टर नवीन ने कहा कि तिरंगे को देखकर हमारे मन में जोश पैदा होता है और बड़े ही सम्मान के साथ हम स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करते हैं। तिरंगा हमारे देश की आन बान और शान है इसलिए इसकी रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि भारत देश की आन प्रगति ने हर देशवासियों को अपना सहयोग करना चाहिए और देशहित में कार्य करके अपने वतन को नई बुलंदियों पर ले जाने का प्रयास करना चाहिए। देश की आजादी के लिए जिन वीर जवानों ने अपना लहू बहाया है उनका सम्मान करना चाहिए और उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को देश सेवा के लिए न्योछावर कर देना चाहिए।