हल्द्वानी : हल्द्वानी में हुए बवाल के बाद पूरे शहर में प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके साथ ही जहां शासन प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है वहीं पूरे शहर में मोबाइल इंटरनेट भी बंद करने के आदेश सेवा प्रदाता कंपनियों को दे दिए गए हैं। इसी से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। Curfew imposed in Haldwani
जी हां… हल्द्वानी शहर में आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी, अर्धसरकारी एवं निजी स्कूलों में शुक्रवार को एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया गया है। यानी हल्द्वानी शहर के सभी स्कूल शुक्रवार को अनिवार्य रूप से बंद रहेंगे। बता दें कि शिक्षाधिकारी की ओर से यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है। Curfew imposed in Haldwani
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बनभूलपुरा में हुए हंगामे के मद्देनजर स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। Curfew imposed in Haldwani
आपको बता दें कि बनभूलपुरा में गुरुवार को हुए बवाल के बाद पूरा शहर छावनी में तब्दील हो गया है। हिंसा को देखते हुए दूसरे जिलों की पुलिस फोर्स भी हल्द्वानी पहुंची है। एसएसपी भी इस मामले की ब्रीफिंग कर रहे हैं। प्रशासन ने देर शाम उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं। Curfew imposed in Haldwani
अभी तक पुलिस की फायरिंग से दो व्यक्तियों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। मृतक दोनों व्यक्ति पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं।पुलिस ने हल्द्वानी बस स्टेशन को भी खाली करा दिया है तथा गुरूवार रात आठ बजे के बाद की सभी रोडवेज सेवाएं अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दी है। Curfew imposed in Haldwani