रुड़की । आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए डॉक्टर पर लाठी से हमला किया गया। उनके सिर पर गंभीर चोट आई जिसके कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
होमोपैथिक/Homeopathic के डॉक्टर अनिल शर्मा का वोट क्लब पर के पास क्लीनिक है।
हमेशा की तरह सुबह वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे जैसे ही वोट क्लब के नहर की पटरी रोड पर पहुंचे, तभी किसी अनजान व्यक्ति ने उन्हें रोका, वह कुछ समझ पाते हमलावर ने लाठी से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया।
हमले से उनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, घायल अवस्था में डॉक्टर को आजाद नगर स्थित एक निजी अस्पताल में लाया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि हमले की जांच की जा रही है।