रुड़की : सिविल लाइन शिव मंदिर में जल चढ़ाते हुए कावड़िए रात्रि 11:30 बजे हुए हैं सभी श्रद्धालु यहां पर जमा है और इसी के साथ कांवड़ मेले का समापन हो रहा है,
इस साल कावड़ मेले ने यह सिद्ध कर दिया कि श्रद्धा किसी के आगे झुकती नहीं देखिए बारिश का पानी इतना ज्यादा था की बाढ़ के हालात पैदा हो गए थे, इन सब की परवाह किए बगैर भी कावड़िए अधिक से अधिक मात्रा में जल लेने आए, सलाम है ऐसे शिव भक्तों को।
