UKPSC ने वर्ष 2023-24 का परीक्षा कैलेंडर किया जारी देखें परीक्षाओं की सूची..

UKPSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती, करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां… उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग यूकेपीएससी ने वर्ष 2023-24 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक आयोग द्वारा पहली परीक्षा आगामी 28 अगस्त को सहायक लेखाकार एवं लेखा परीक्षक के पदों के लिए आयोजित की जाएगी। इसके अलावा आगामी अप्रैल 2024 तक 20 अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन भी लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाएगा। जिनमें कनिष्ठ अभियंता, सिविल जज, वन आरक्षी, बंदी रक्षक, संभागीय निरीक्षक, मानचित्रकार समेत अन्य कई पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षाएं सम्मिलित हैं।

इसके अतिरिक्त क‌ई अन्य परीक्षाओं का आयोजन भी लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाएगा। जिनके लिए अभी तक या तो सरकार की ओर से लोक सेवा आयोग को अधियाचन प्राप्त हो ग‌ए हैं या फिर आयोग द्वारा शासन से इस संबंध में पत्राचार किया गया है। ऐसे विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं की संख्या 27 है, जिनके लिए आयोग द्वारा विज्ञप्ति जारी होने के पश्चात जल्द ही परीक्षा तिथियां घोषित कर दी जाएगी।