महिला ने पीएम को भेजी चटनी, मिला स्‍वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने का न्‍योता

देहरादून : एक महिला को पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से विशेष अतिथि के तौर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया है। इस आमंत्रण के पीछे की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। महिला ने पीएम को चटनी भेजी थी। अब उन्हें आमंत्रण पत्र मिला है।

दरअसल, सुनीता उत्तरकाशी के दूर-दराज इलाके में स्थित एक गांव की सीमांत सेब उत्पादक हैं। वे ग्रामीणों के साथ मिलकर सेब की चटनी और जैम बनाने का कार्य करती हैं उत्तराखंड के गांवों में रहनेवाली एक महिला ऐसी ही खुशकिस्मत लोगों में से एक है, जिनकी बनाई चटनी का स्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतना पसंद आया कि उन्होंने उस महिला को 15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम के लिए नई दिल्ली बुला लिया, जहां वह पीएम के खास मेहमान के रूप में शामिल होंगी।

बताया जा रहा है कि 40 साल की सुनीता रौतेला अपने पति के साथ उत्तरकाशी के झाला गांव की रहने वाली हैं रौतले ने अपने पति और करीब 162 गांव वालों को साथ लेकर एक फार्मर-प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (FPO )- उपला तकनोर कृषक उत्पादक संगठन बनाया। यह संगठन पिछले साल मई के महीने में अस्तित्व में आय़ा था।

संस्थान ने सेब की चटनी और जैम बनाने का काम शुरू किया। इस साल मार्च में सुनीता ने पीएम मोदी को चटनी भेजी। करीब दो माह बाद यानी मई माह में गांव के प्रधान को पीएमओ की ओर से एक पत्र मिला इसमें सुनीता के अचार और उनके प्रयासों की पीएम मोदी ने सराहना की थी.