उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के सरमोलि गांव को देशभर के श्रेष्ठ पर्यटन गांव का पुरस्कार से नवाजा गया है। 27 सितंबर, बुधवार को पर्यक्तन मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट और केंद्रीय पर्यटन सचिव वी विद्यावती ने पुरस्कार दिया।

पर्यटन दिवस पर आयोजित श्रेष्ठ पर्यटन गांव प्रतियोगिता में राज्य की तरफ से पर्यटन अपर निदेशक पूनम चंद और सरमोली गांव से मल्लिका वर्थी ने पुरस्कार स्वीकार किया। ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र मंत्रालय ने इस प्रतियोगिता का आयोग किया। प्रतियोगिता के लिया देशभर के सभी राज्यों के 795 गांव ने आवेदन किया था, जिसमे से सरमोली गांव को देश का श्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में चुना गया।
सरमोली गांव के ग्रामीणों ने पर्यटन को रोजगार बनाया है, जिसके कारण गांव से लगातार हो रहे पलायन को भी रोका गया। ग्रामीणों ने पर्यटन की सुविधा को देखते हुए गांव के हर घर में होम स्टे की सुविधा चलाई जा रही है। सरमोली उत्तराखंड के पहला ऐसा गांव बना है जिसे श्रेष्ठ पर्यटन गांव का दर्जा मिला है।