ऋषिकेश : भगवान बद्रीविशाल तथा श्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर ऋषिकेश स्थित पंडित ललित मोहन शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान में पहुंचे प्रसिद्ध क्रिकेटर सुरेश रैना ने खानपुर विधायक उमेश शर्मा के साथ खेल मैदान को स्टेडियम के रूप में तैयार करने के लिए शिलान्यास किया।
देश के प्रसिद्ध अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना ने बुधवार सुबह खानपुर विधायक उमेश शर्मा के निजी हेलीकाप्टर से भगवान बद्रीविशाल तथा भगवान श्री केदारनाथ धाम पहुंच कर दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, क्रिकेट प्रेमियों तथा तीर्थपुरोहित समाज उनके स्वागत को पहुंचे थे।
जिसके बाद क्रिकेटर सुरेश रैना खानपुर विधायक उमेश शर्मा के साथ हेलीकाप्टर से ऋषिकेश स्थित राजकीय महाविद्यालय पहुंचे जहां उनको मिलने के लिए छात्र छात्राओं में होड़ लगी रही। वहीं कुछ छात्र छात्राओं ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाए। इस दौरान क्रिकेटर सुरेश रैना और खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने संयुक्त रूप से खेल मैदान को स्टेडियम के रूप मे विकसित करने के लिए शिलान्यास भी किया। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय के अन्य जरूरी कार्यों के लिए आर्थिक सहयोग करने की बात कही।