इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्तियां की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट iitr.ac.in पर जाकार अप्लाई कर सकते हैं. अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 अगस्त रखी गई है. अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
अधिसूचना के अनुसार ये भर्ती अभियान ग्रुप बी और सी के पद पर भर्ती के लिए चलेगा. अभियान के तहत 78 रिक्ति पद को भरा जाएगा. 31 रिक्तियां ग्रुप ए पद के लिए और 47 रिक्तियां ग्रुप सी के लिए तय की गई हैं.
इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 400 रुपये का शुल्क रखा गया है. वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है.
IIT Roorkee Jobs Group B & C 2023: किस तरह करें आवेदन
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे आधिकारिक वेबसाइट iitr.ac.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार पंजीकरण करें और आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ें
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- स्टेप 7: अब अभ्यर्थी फॉर्म को सबमिट कर दें.
- स्टेप 8: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
- स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.
