चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले चार एजेंटों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में अब तक पुलिस 39 मुकदमे दर्ज कर चुकी है। जबकि आठ आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। Police action against those doing fake online registration
चार ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ केस दर्ज
ऋषिकेश और विकासनगर में बनाए गए चारधाम यात्रा अस्थाई चेकिंग सेंटर के माध्यम से यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को सख़्ती से चेक किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने सोमवार और मंगलवार को चेकिंग के दौरान अलग-अलग राज्यों से आए कई यात्रियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए गए। जिस पर पुलिस ने ऋषिकेश कोतवाली में चार अलग-अलग ट्रैवल एजेंसी और ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। Police action against those doing fake online registration
इन ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ किया केस दर्ज
- भीलवाडा राजस्थान से आए 13 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, जोशी टूर एंड ट्रेवल्स, ढालवाला, ऋषिकेश के मालिक महेन्द्र जोशी के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन
- मालदा पश्चिम बंगाल से आए दो सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, लोकल एजेन्ट के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन
- भिलाई छतीसगढ से आए 19 सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, भिलाई के स्थानीय एजेन्ट कनक उपाध्य़ाय़ उर्फ दीपा के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन
- कटक उडीसा से आए छह सदस्यीय यात्री दल का रजिस्ट्रेशन निकला फर्जी, ट्रेवल कंपनी के एजेन्ट कोमल निवासी, गौतमबुद्वनगर, उत्तरप्रदेश के माध्यम से कराया था रजिस्ट्रेशन Police action against those doing fake online registration