पिथौरागढ़ : पुलिस ने ग्राम गढ़कोट व हुड़ेती क्षेत्रान्तर्गत लगभग 10 नाली भूमि में अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती को किया नष्ट।

पिथौरागढ़ : पुलिस ने ग्राम गढ़कोट व हुड़ेती क्षेत्रान्तर्गत लगभग 10 नाली भूमि में अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती को किया नष्ट।

पिथौरागढ़ : पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, नशा मुक्त देवभूमि, उत्तराखण्ड अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत अवैध रुप से भांग की खेती करने/ नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनाँक- 19.09.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, श्री हिमांशु पंत के नेतृत्व में उ0नि0 बसन्त टम्टा व हमराही कर्म0 गणों द्वारा राम चन्द्र आश्रम के आस-पास के गाँवों क्रमश: ग्राम- गढ़कोट व हुड़ेती क्षेत्रान्तर्गत लगभग 10 नाली भूमि में अवैध रुप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट किया गया।

तथा अवैध रुप से भांग की खेती करने वाले 08 लोगों का 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान किया गया। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को भविष्य में भांग की खेती न करने व नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।