रुड़की : दिव्यांग लोगों के लिए रोटरी क्लब लाया सुनहरा मौका, कृत्रिम अंगों की सहायता से अपने अधूरे जीवन में सपनो के पंख लगा सकेंगे

रुड़की : दिव्यांग लोगों के लिए रोटरी क्लब लाया सुनहरा मौका, कृत्रिम अंगों की सहायता से अपने अधूरे जीवन में सपनो के पंख लगा सकेंगे

रुड़की : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व वरिष्ठ समाजसेवी सचिन गुप्ता के जादूगर रोड़ स्थित आवास पर रोटरी क्लब रुड़की द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें रोटरी क्लब रुड़की के पदाधिकारियों ने बताया कि उनका क्लब जल्द ही बड़ी संख्या में दिव्यांग लोगों को रजिस्ट्रेशन कराकर कृत्रिम अंग प्रदान करेगा, जो रुड़की शहर में एक बड़ी पहल हैं।

रो. सुभाष सरीन ने बताया कि दिव्यांग लोग अपना जीवन- यापन करने में बड़ी परेशानी का सामना करते हैं। इसलिए रोटरी क्लब ऐसे दिव्यांग लोगों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया हैं, जिसके तहत दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंग प्रदान कर उन्हें जीवन-यापन में राहत दिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए देशभर से कहीं से भी दिव्यांग व्यक्ति रजिस्ट्रेशन कराकर इस सुविधा का लाभ उठा सकेगा। वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब रुड़की द्वारा बेहतर पहल की गई हैं, क्लब की पहल से दिव्यांग लोग भी कृत्रिम अंग का इस्तेमाल कर अपने कार्यों को कर सकेंगे और उन्हें अपनी दिव्यांगता का अहसास भी नहीं होगा। इसके लिए उन्होंने रोटरी क्लब के इस प्रयास की प्रशंसा की।

वहीं क्लब अध्यक्ष रो. एड. अशोक अरोड़ा ने कहा कि रोटरी क्लब रुड़की की इस पहल से सैकड़ों दिव्यांग लोगांे को लाभ पहंुचेगा। उन्होंने सभी से इस सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की। वहीं गगन सरीन ने बताया कि जल्द ही जयपुर से एक टीम रुड़की पहंुचेगी और जिन लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराये जायेंगे, उनके अंगों का नाप लेकर उनके कृत्रिम अंग बनाकर उन्हें शिविर के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे। साथ ही उन्हें तीन दिन का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। इसके लिए उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन विभिन्न नंबरों पर किये जा सकेंगे।

जिसके लिए कोई शुल्क नहीं रहेगा। साथ ही जो लोग अन्य प्रदेशों से कृत्रिम अंग लगवाने आयेंगे, उनका खर्च भी रोटरी क्लब ही वहन करेगा। इस शिविर का आयोजन दिसंबर माह में किया जायेगा। साथ ही बताया कि जब भी 50 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो जायेंगे, शिविर का आयोजन किया जायेगा। वहीं रोटरी क्लब के अन्य पदाधिकारियांे ने भी कृत्रिम अंगों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। प्रेसवार्ता में डाॅ. संजीव सैनी, रो. विरेन्द्र जैन, प्रो. राजेश चंद्रा आदि मौजूद रहे।