टिहरी बांध की झील में आज से वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता, 28 राज्यों के 400 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

टिहरी बांध की झील में आज से वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता, 28 राज्यों के 400 खिलाड़ी दिखाएंगे दम

नई टिहरी : उत्तराखंड अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने रोमांच के लिए भी जाना जाता है। यहां बोटिंग से लेकर रीवर राफ्टिंग तक का लुफ्त सैलानी उठा सकते हैं। अब 14 से 17 सितंबर तक टिहरी झील में टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

प्रतियोगिता में 28 राज्यों के लगभग 450 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि, टिहरी झील में लगातार दूसरे साल टीएचडीसी की तरफ से टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन किया जा रहा है।

राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

इस आयोजन में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल होंगे और टिहरी झील को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी। प्रशासन इस आयोजन को लेकर टीएचडीसी को पूरी तरह सहयोग कर रहा है। टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने बताया कि, राष्ट्रीय क्याकिंग एवं कैनोइंग क्वालीफाइंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

विजेता प्रतिभागी लेंगे राष्ट्रीय खेल में भाग

प्रतियोगिता के क्वालीफाइंग राउंड के विजेता प्रतिभागी 37वें राष्ट्रीय खेल, गोवा 2023 में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान टीएचडीसी टिहरी से अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन डा. एएन त्रिपाठी, मनवीर सिंह नेगी, आरडी ममगाईं आदि मौजूद रहे।