UKPSC : स्थगित हुई उत्तराखंड सिविल जज मुख्य परीक्षा, नोटिस जारी

नैनीताल : उत्तराखंड सिविल जज मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण और परीक्षा शुल्क भुगतान प्रक्रिया 23 जून से 7 जुलाई तक आयोजित की गई थी. सिविल जज मुख्य परीक्षा 2023 23 से 26 अगस्त तक आयोजित होने वाली थी.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सिविल जज परीक्षा का शेड्यूल अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर नोटिस जारी कर परीक्षा स्थगित की सूचना दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in जाकर जरूरी नोटिस चेक कर सकते हैं

उत्तराखंड सिविल जज मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण और परीक्षा शुल्क भुगतान प्रक्रिया 23 जून से 7 जुलाई तक आयोजित की गई थी. सिविल जज मुख्य परीक्षा 2023 23 से 26 अगस्त तक आयोजित होने वाली थी. आयोग द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि सूचित किया जाता है कि उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2022 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा दिनांक 23 अगस्त 2023 से प्रस्तावित थी. उच्च न्यायालय, नैनीताल में दायर रिट याचिका संख्या 229/2023 (S/B) आदि के संबंध में निर्णय को आरक्षित रखा है. रिट याचिकाओं में पारित होने तक उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश मुख्य परीक्षा-2022 को स्थगित किया जाता है आयोग ने सूचना दी कि सिविल जज मुख्य परीक्षा का नया शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.