देहरादून : अगर आप देहारदून में है या आ रहे है और देहरादून ISBT फ्लाईओवर की ओर जानें की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। बताया जा रहा है कि शिमला बाईपास तिराहे की ओर से ISBT चौक तक आने वाली सर्विस लाइन को अग्रिम आदेश तक बंद किया जा रहा है। इस दौर रूट डायवर्ट रहेगा। आइए जानते है क्या है कारण और रूट प्लान…
मिली जानकारी के अनुसार ISBT की सड़कों की हालत खस्ताहाल है। फ्लाईओवर के नीचे और निरंजनपुर की ओर आने-जाने वाले सर्विस रोड पर चलता तक मुश्किल है। ऐसे में अब राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला की ओर से ISBT फ्लाईओवर के नीचे सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है। पहले चरण में निरंजनपुर की ओर से ISBT की ओर जाने वाली करीब 610 मीटर सर्विस रोड को बनाने का कार्य किया जा रहा है। सड़क निर्माण होने के कारण शिमला बाईपास तिराहे की ओर से ISBT चौक तक आने वाली सड़क को बंद किया गया है।
बताया जा रहा है कि इस रोड को आधुनिक तकनीक थिन व्हाइट टॉपिंग से सीमेंट से बनाई जा रही है। तीन दिन में इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन अगले 15 दिन तक इस पर ट्रैफिक को नहीं गुजारा जाएगा। इस दौरान शिमला बाईपास की ओर से हरिद्वार बायपास की ओर जाने वाले समस्त वाहन ट्रांसपोर्ट नगर चौक से यू टर्न ले कर ISBT चौक होते हुए हरिद्वार बायपास रोड की ओर जाएंगे। वहीं वाहनों को फ्लाईओवर के ऊपर से गुजारकर एमडीडीए ऑफिस से यू टर्न होकर दूसरी तरफ के सर्विस रोड के जरिए हरिद्वार रोड के लिए भेजा जाएगा।