रूडकी : युवक ने सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक पोस्ट, केस दर्ज

रूडकी : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवक का मोबाइल कब्जे में लेने की कोशिश कर रही है।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इसका कई लोग ने विरोध जताया था। साथ ही बुधवार को कोतवाली पहुंचकर युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके अलावा पुलिस को स्क्रीनशाॅट भी उपलब्ध कराए थे। पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह एक ऑटो मोबाइल के शोरूम पर काम करता है।

एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभिषेक सिंह निवासी दिल्ली रोड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसका मोबाइल कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। एसएसआई ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर नजर रखी जा रही है। किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।