नई टिहरी: टिहरी व चमोली जिले में हुए दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अलग-अलग अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
पहली घटना चमोली जिले में जोशीमठ प्रखंड के सलूड डूंगरा मोटर मार्ग पर सोमवार की रात एक कार खाई में जा गिरी। इसमें एक की मौत व चार अन्य घायल हो गए। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर देर रात रेस्क्यू कर घायलों को उपचार के लिए सीएचसी जोशीमठ पहुंचाया।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा, जहां एक गंभीर घायल को एम्स ऋषिकेश रेफर किया। घटना में शरण सिंह की मौके पर मौत हुई है, जबकि शोभन चौहान, संदीप चौहान, सौरभ चौहान व किशोर चौहान घायल हुए हैं।
डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरा मैक्स वाहन
वहीं टिहरी जिले में हिंडोलाखाल के पास अंजनीसैण-लामरीधार मार्ग पर मंगलवार शाम करीब छह बजे मैक्स वाहन डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। इसमें मैक्स चालक भीम सिह नेगी निवासी पालकोट सवारियां छोड़कर अंजनीसैंण से लामरीधार जा रहा था। वाहन में हरीश मिस्त्री निवासी ग्राम सुनाली और ग्राम लोणता निवासी बुद्धिप्रकाश भी बैठे हुए थे। वाहन जब हिंडोलाखाल के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर खाई में जा गिरा।
मैक्स चालक भीम सिंह और हरीश मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुद्धिप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। अंजनीसैंण चौकी प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि घायल को सीएचसी हिंडोलाखाल में भर्ती किया गया है। हादसे के कारणों का पता किया जा रहा है।
NEWS SOURCE : jagran