दु:खद : सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत! घायल भर्ती..

दु:खद : सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत! घायल भर्ती..

उत्तरकाशी : उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, ताजा मामला उत्तरकाशी जनपद के तहसील मोरी का है, जहां एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ रही है, आ रही खबरों के अनुसार संकरी जखोल मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिसमें एक अध्यापक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हुई है तथा एक घायल जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया है। दुर्घटना में घायल व्यक्ति का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में प्राथमिक उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, सांकरी जखोल मोटर मार्ग पर एक टाटा टियागो दुर्घटनाग्रस्त हो कर सड़क मार्ग से बाहर गहरी खाई में गिर गया । जिसमें राजकीय इंटर कालेज सांकरी में कार्यरत जखोल गांव निवासी दफ्तर सिंह पुत्र हाकम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जखोल निवासी राजेंद्र पुत्र युद्धवीर सिंह घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह ने बताया कि (मंगलवार ) शाम करीब 5 बजे अपनी A/F कार से अपने गांव जखोल जा रहे शिक्षक दफ्तर सिंह रावत (32) पुत्र हाकम सिंह और राजेंद्र रावत (36) पुत्र युद्धवीर सिंह की कार घुंईंया घाटी के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क नीचे 30 मीटर खाई में जा गिरी।

इस हादसे में दफ्तर सिंह रावत की मौत हो गई और राजेंद्र रावत को हल्की–फुल्की चोटें आई है। दोनों को स्थानीय लोगों ने पीएचसी मोरी में भर्ती कराया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नौगांव सीएचसी ले जाया जा रहा है।