प्रथम वूमेंस उत्तराखंड प्रीमियर लीग में अल्मोड़ा फ्लेमिंग बर्ड ने चमोली प्रिंसेस को हराया

प्रथम वूमेंस उत्तराखंड प्रीमियर लीग में अल्मोड़ा फ्लेमिंग बर्ड ने चमोली प्रिंसेस को हराया

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में चल रही प्रथम वूमेंस उत्तराखंड प्रीमियर लीग में बुधवार को पांचवा मुकाबला अल्मोड़ा फ्लेमिंग बर्ड और चमोली प्रिंसेस के बीच खेला गया। मुकाबले में अल्मोड़ा फ्लेमिंग बर्ड की कप्तान जेसिया अख्तर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान जेसिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टुर्नाम्नेट का पहला शतक ठोका, उन्होंने 56 गेंदों में 107 रनों की नाबाद पारी खेलकर चमोली प्रिंसेस के सामने 20 ओवर में 149 रनों का लक्ष्य दिया।

चमोली प्रिंसेस की टीम इस लक्ष्य के सामने शुरुआत से ही दबाव में दिखी और पूरी टीम कुल 58 रन बनाकर आउट हो गई। कंचन परिहार ने 25 रनों का योगदान दिया। अल्मोड़ा फ्लेमिंग बर्ड टीम की और से अंजलि कठैत ने 3 विकेट और रूचि चौहान ने दो चटकाए।